Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों का कैसा रहेगा नया सप्ताह, जानें वीकली राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह कुछ परिश्रम से भरा हो सकता है. करियर से जुड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. किसी बड़ी डील को करते वक्त सावधानी से कान करें. वर्कस्पेस पर आपको अपनी सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा. लव पार्टनर से रिलेशन अच्छे रहेंगे. अपनी हेल्थ का ख्याल रखें और खाना अच्छा खाएं.
वृषभ राशि (Tauras)- वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पैसा अधिक खर्च हो सकता है. खर्चे पर नियंत्रण रखें. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो आप कोर्ट-कचहरी से दूर ही इसका विवाद सुलझा सकते हैं. अपने प्यार का इजहार के लिए ये समय बढ़िया है. हेल्थ को लेकर टेंशन बनी रहेगी.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह बढ़िया साबित होगा. इस सप्ताह आपको बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा. जॉब की तलाश में भटक रहें है तो आपकी ये तलाश पूरी होगी. बच्चों मौज-मस्ती में अपने दिन काटेंगे. लव पार्टनर के साथ रिलेशन अगर खराब हो गए हैं तो वो सुधर जाएंगे. घर-परिवार में आपको सबका सपोर्ट मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह गुड लक लेकर आएगा. वो महिलाएं काम करती है उनका मान-सम्मान बढ़ेगा. वर्कस्पेस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आपको इस सप्ताह किसी से सरप्राइज मिलने की भी चांस हैं. शादीशुदा लाइफ अच्छी रहेगी. सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को इस सप्ताह पूरी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको अपने पूराने इंवेस्टमेंट से लाभ होगा. इस सप्ताह आपका लंबे समय से अटका विदेश जानें का सपना साकार हो सकता है. किसी गुड न्यूज मिलेने के भी चांस हैं. फैमली वालों के साथ आप समय बिताएंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहेगा. पुरानी समस्याएं कम होंगी लेकिन खत्म नहीं होंगी. परिवार में किसी सदस्य के साथ बहसबाजी हो सकती है. मौसमी बिमारी का शिकार हो सकते हैं.वर्कस्पेस पर आपको बॉस की डांट भी पड़ सकती है, ध्यान रखें औक शिकायत का मौका ना दें. लव रिलेशन में सावधानी से अपने कदम बढ़ाएं.