Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वाले अपना जानें वीकली राशिफल
मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों को इस सप्ताह पुरानी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा. दोस्त आपके काम आएंगे, उनकी मदद से आप काम पूरे करेंगे. इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा. बच्चे अपना समय मौज-मस्ती में गुजारेंगे. लव रिलेशन में जो लोग हैं उनके लिए वीक बढ़िया रहेगा. शादीशुदा लोगों के लिए भी बढ़िया सप्ताह रहेगा. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Taurus) वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सभी काम पूरे होंगे. विदेश से आपके जो काम चल रहे हैं वो भी अच्छे से पूरे होंगे. बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उसे भी कदम बढ़ाएंगे. आपके प्यार को घर वालों की इस सप्ताह मंजूरी मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह खुशियों से भरा होने वाला है. इस सप्ताह आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिससे आप और ज्यादा ऊर्जा से काम करेंगे. शादीशुदा लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. आपका प्यार दोस्ती से प्यार में शिफ्ट हो जाएगा. दोस्तों के साथ आप पिकनीक के लिए जा सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहेगा, आपको अपने ऐम पर फोकस रखना है. वर्कस्पेस पर लोगों से सावधान रहें. मनमुटाव हो सकता है.वाणी पर संयम रखें.इस सप्ताह आप ट्रैवल कर सकते हैं. पैसों के लेन-देन में बहुत ही ज्यदा सावधानी बरतें. शादीशुदा लोगों के मन में अपने पार्टनर की हेल्थ को लेकर टेंशन बनी रहेगी.
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह गुड लक लेकर आएगा. इस सप्ताह आपको बिजनेस और करियर में ग्रोथ मिलेगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. स्टूडेंट्स को गुड न्यूज मिल सकती है. महिलाओं को सफलता मिलने के पूरे चांस हैं. अपनी हेल्थ का ख्याल रखें, हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. शादीशुदा लोगों की लाइफ में खुशियां आएगी.
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि वालों के लिए ये सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस वीक आप अपनी पूरी एनर्जी अपने काम में लगा देंगे. करियर और बिजनेस में सफलता मिलेगी. जिससे आप खुश होंगे. लव रिलेशन बढ़िया रहेगा. इंवेस्टमेंट से मुनाफा होगा. फैमली के साथ आप खुशी के पल बिताएंगे. शादीशुदा लाइफ में हैप्पीनेस बनी रहेगी.