Sawan Vinayak Chaturthi 2023: आज सावन विनायक चतुर्थी, इन 3 राशियों पर बरसेगी गणपति की कृपा
सावन विनायक चतुर्थी पर गणपति की पूजा के लिए सुबह 11.06 से दोपहर 01.43 तक शुभ मुहूर्त है. साथ ही इस दिन साध्य, रवि, अमृत सिद्धि, शुभ और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.
मकर राशि - सावन विनायक चतुर्थी पर मकर राशि वालों पर बप्पा मेहरबान होंगे. नौकरी में आ रही अड़चने गणपति की कृपा से दूर होगी. स्वास्थ में सुधार होगा.
मिथुन राशि - मिथुन राशि के स्वामी बुध है. ऐसे में सावन विनायक चतुर्थी पर संतान की खुशहाली के लिए आप गणपति की दूर्वा चढ़ाएं. इस दिन बन रहा 5 दुर्लभ संयोग का विशेष मिलेगा. संतान को करियर में सफलता मिलेगी.
मेष राशि - मेष राशि के लोगों को सावन विनायक चतुर्थी पर व्यापार में लाभ मिलेगा. इस दिन आप गणपति को सिंदूर चढ़ाएं. इस दिन बन रहे शुभ योग आपके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति लाएंगे.
कन्या राशि - सावन विनायक चतुर्थी पर कन्या राशि के जातक आर्थिक मौर्चे पर आपको अच्छा फायदा मिलेगा. लंबे समय से अटका धन मिलेगा, साथ ही छात्रों की शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगी.