Weekly Horoscope: कैसा रहेगा नया सप्ताह तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए, जानें वीकली राशिफल
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह भाग-दौड़ से भरा रहेगा. हो सकता है इस वीक आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़े. छोटे भाई बहन के साथ आपकी बहस हो सकती है.अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. लव पार्टनर को प्रपोज करने के लिए जल्दबाजी ना करें, सही समय का वेट करें. शादीशुदा लाइफ अच्छी बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि वालों को इस हफ्ते के बीच में काफी सतर्क रहने की जरुरत है. बच्चों का मन पढ़ाई में कम लगेगा. जो लोग जॉब करते हैं उनको सतर्क रहने की बहुत जरुरत है. वर्कस्पेस पर आपको अपने विरोधियों से सकर्त रहने की जरुरत है. किसी तीसरे की वजह से आपके लव रिलेशन में खटास आ सकती है. आप अपनी फैमली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा के लिए जा सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा. लंबे समय से अगर आप अपनी प्रॉपर्टी को बेचने या खरीदने की सोच रहे थे समय आ गया है. लव रिलेशन में हैं तो आपके फैमली वाले शादी के लिए आपके रिलेशन को हरी झड़ी दे सकते हैं. माता-पिता की हेल्थ की टेंशन आपको सता सकती है.
मकर राशि (Capricorn) मकर राशि वालों के लिए ये सप्ताह भागदौड़ से भरा रहेगा. आपके घर में किसी की सेहत खराब हो सकती है. अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपको अभी लंबसे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर बेकार की बहसबाजी से बचें. लव रिलेशन में गलतफमी हो सकती है. शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के साथ बहसपाजी हो सकती है. इससे बचें.
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह आलस्य से अपने आप को दूर रखना होगा. किसी काम को कल पर ना टालें वरना बड़ा नुकसान हो सकता है. किसी भी काम में पैसे का इंवेस्टमेंट बहुत सोच समझ कर करें. लव रिलेशन नमें बहुत सोच समझ कर अपने कदम बढ़ाएं और शादीशुदा लाइफ में अपने पार्टनर की जरुरतों को अनदेखा ना करें.
iमीन राशि (Pisces) मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह मेहनत वाला साबित होगा. वर्कस्पेस पर अपने काम को दूसरो पर ना छोड़े. फैमली में किसी की हेल्थ को लेकर आपका मन परेशान रहेगा. बिजनेसमैन पैसे को सोच समझ कर खर्च करें मंदी हो सकती है. लव रिलेशन बढ़िया रहेगा , शादीशुदा लाइफ में एक दूसरे का सपोर्ट मिलेगा.