Shani Dev: शनि देव इन राशियों पर रहते हैं फिदा, लेकिन गलती करने पर देते हैं कठोर दंड
न्याय और कर्म प्रधान देवता शनि देव लोगों को उनके कर्म अनुसार फल प्रदान करते हैं. जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिनपर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनि देव.
शनि देव की सबसे प्रिय राशि तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि मानी जाती है. मकर और कुंभ राशि शनि देव की अपनी राशि है. इन दोनों की राशियों के स्वामी शनि देव स्वयं हैं.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. यह राशि शनि देव की प्रिय राशियों में से एक है. तुला राशि शनि की उच्च राशि है. इसीलिए इस राशि को शनि देव का आशीर्वाद हमेशा मिलता है. तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं शनि ग्रह के मित्र हैं.इस राशि को विशेष लाभ मिलता है. अगर तुला राशि वालों पर शनि की ढैय्या या शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप होता है तो उसका प्रभाव कम हो जाता है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव खुद हैं. मकर राशि वालों पर शनि देव की कृपा सदैव बनी रहती है. मकर राशि वालों को शनि देव की कृपा से परेशानियों का सामना कम करना पड़ता है. इसी वजह से मकर राशि वाले भाग्यशाली होते हैं और शनि देव के प्रिय होते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों पर शनि देव की विशेष रहती है. कुंभ राशि के लोगों के साथ शनि देव का साथ हमेशा रहता है.कुंभ राशि शनि देव की राशि है. अगर इस राशि के जातकों को मुश्किलें आती हैं तो शनि देव उसका प्रभाव कम कर देते हैं. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या के दौरान कुंभ राशि वालों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अगर कोई लालच करता है,या किसी की संपत्ति हड़पने की कोशिश करता है या दूसरे की मेहनत को खराब करता है, लोगों की परेशानी पर हंसता है उन लोगों को शनि देव का दंड भोगना पड़ता है, फिर वो शनि देव की प्रिय राशि ही क्यों ना हो.