Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी और मंगलवार का अद्भुत संयोग, मांगलिक दोष होगा दूर, बजेगी शहनाई
मार्गशीर्ष की पंचमी तिथि पर आज 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी मनाई जा रही है. आज के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं, जोकि इस दिन की महत्ता को और अधिक बढ़ाते हैं. आज ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास के साथ ही मंगलवार का दिन भी है.
इस वर्ष विवाह पंचमी का पर्व मंगलवार के दिन पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, विवाह पंचमी जब मंगलवार को पड़े, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. यह योग विशेष रूप से मांगलिक जातकों के लिए शुभ फल देने वाला सिद्ध होता है.
विवाह पंचमी का संबंध राम और सीता के विवाह से है. इस दिन किए शुभ कार्यों में लक्ष्मी-नारायण का आशीर्वाद मिलता है. वहीं मंगलवार को मंगल देव का दिन माना जाता है, जो साहस, ऊर्जा और पराक्रम के कारक हैं.
ज्योतिष के अनुसार, मंगल दोष आमतौर पर विवाह में देरी, दांपत्य जीवन में तनाव या रिश्तों में अनबन का कारण बनता है. लेकिन विवाह पंचमी और मंगलवार के संयोजन में किए गए उपाय इस दोष को शांत कर सकते हैं.
विवाह पंचमी के इस पावन दिन मांगलिक जातक विशेष व्रत,रा म-सीता की पूजा, रामचरितमानस का पाठ, मंगल मंत्र जाप आदि करेंगे तो मांगलिक दोष के प्रभाव में कमी आएगी और विवाह के योग मजबूत होंगे.
जो लोग विवाह के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. उनके लिए भी आज का दिन विशेष फल देने वाला माना गया है. आज आप विवाह संबंधी चर्चा, बंधन और प्रस्ताव से जुड़े काम कर सकते हैं.