Indigo Flights: इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने कैप्टन को मारा पंच तो यूजर बोले-गिरफ्तार करो, एक्टर ने कहा- 'Aa gaya swad..'
इंडिगो की फ्लाइट्स लेट होने के चलते सोशल मीडिया पर यात्रियों का गुस्सा खूब फूट रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन फ्लाइट के Delay होने की बात करता है तो पीछे बैठा एक यात्री आगे आकर कैप्टन को पंच मार देता है.
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों के रिएक्शन्स भी सामने आने लगे. लोगों का कहना है कि यह घटना पूरे तरीके से निंदनीय है. वहीं इसी बीच एक्टर रणवीर शौरी ने एक मीम शेयर किया, जिसे देखकर सब चौंक गए.
'एक्स' पर पोस्ट करते हुए ईश्वर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अगर फ्लाइट लेट होती है तो इसमें पायलट और केबिन क्रू क्या कर सकते हैं, वो तो सिर्फ अपनी जॉब कर रहे हैं. मारपीट करने वाले इस शख्स को तुरंत अरेस्ट करना चाहिए और इसे नो-फ्लाइट लिस्ट में डाल देना चाहिए.
विभोर नाम के यूजर का कहना है कि यहां एयरलाइंस और पैसेंजर दोनों की गलती है. पूरा सोशल मीडिया शिकायतों से भरा हुआ है और ये लोग फ्लाइट देरी होने का अपडेट यात्रियों को सही तरीके से नहीं दे रहे हैं हालांकि मारपीट करना पूरे तरीके से गलत है.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर रणवीर शौरी ने एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ था- 'Aa gaya swad'. एक्टर के इस कमेंट पर कुछ लोग आपत्ति जताते हुए भी दिखे.
एक अन्य यूजर ने झगड़ा करने वाले शख्स के लिए लिखा कि इस आदमी को गिरफ्तार करना चाहिए. सभी जानते हैं कि इंडिगो फ्लाइट्स की सेवाओं से यात्री अभी असंतुष्ट हैं, लेकिन यह मारपीट किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जा सकती.