Vidur Niti: इन 5 बातों को बाँध लें गाँठ, जिंदगी भर रहेंगे सुखी और हर मुसीबत रहेगी कोसों दूर
महात्मा विदुर और महाराजा धृतराष्ट्र के बीच हुए संवादों एवं चर्चाओं का संग्रह ही विदुर नीति है. विदुर नीति में उन 5 बातों का उल्लेख किया गया है, जिनका ध्यान रखने से जीवन में किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइये जानें:-
विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति लापरवाही, आलस्य, क्रोध, लोभ, भय, मद्यपान, अनैतिक कार्यों को करने वाले और गलत लोगों की संगति से हमेशा दूरी बनाकर रहते हैं. वे लोग हमेशा तरक्की करते हैं.
विदुर नीति के अनुसार, जिस घर में बड़े, बूढ़े, बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान होता है, उस घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है तथा वहां लक्ष्मी वास करती हैं. इस लिए इनका सम्मान करना चाहिए.
जो व्यक्ति ईश्वर में आस्था रखकर काम करता है, उसका हर काम सफल होता है. इस लिए विदुर नीति के अनुसार लोगों को ईश्वर में आस्था रखनी चाहिए.
महात्मा विदुर कहते हैं कि जिस घर में साफ़-सफाई नहीं होती है. उस घ रमें हमेशा गरीबी और दरिद्रता बनी रहती है. इसलिए लोगों को समय-समय पर अपने घर की सफाई करते रहना चाहिए. विदुर नीति के अनुसार सफाई वाले घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
विदुर नीति के अनुसार, शक्तिशाली यदि क्षमाशील हो और गरीब दानी हो तो ऐसे लोगों को दुनिया के महान लोगों में स्थान दिया जाता है. इनकी मदद भगवान स्वयं करते हैं. इन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.