Vidur Niti: इस गुण वाला व्यक्ति होता है सबसे बड़ा विजेता, छूता है सफलता की बुलंदियां
Vidur Niti: महात्मा विदुर एक महान विचारक और दूरदर्शी व्यक्ति थे. अपनी अति कुशाग्र बुद्धि के चलते विदुर समय से पहले आने वाली परिस्थिति के बारे में अनुमान लगा लेते थे.
महात्मा विदुर महाराज धृतराष्ट्र के साथ जो संवाद या वार्तालाप करते थे वे आज भी हर व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है.
विदुर नीति में ऐसे गुणों का उल्लेख किया गया है जिसको जीवन में ग्रहण कर सफलता की ऊँचाइयों पर पहुंच जा सकता है. आइये जानें विदुर नीति में वर्णित इन गुणों के बारे में.
विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों को वश में कर लेता है, वह सबसे बड़ा विजेता होता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी अपमान नहीं सहना पड़ता है और वह हमेशा प्रसन्न रहता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ते हुए सफलता की उंचाइयों पर चढ़ते हैं.
विदुर नीति के अनुसार अपनी बुद्धि से चलने वाला व्यक्ति हमेशा जीवन में सफल रहता है. अपनी बुद्धि से सही-गलत पर मंथन करने वाला व्यक्ति भविष्य में पछताता नहीं है और वह सुखी रहता है.
हर परिस्थिति में सरल और सहज व्यवहार रखने वाला व्यक्ति हर जगह सम्मानित होता है. ऐसे व्यक्तित्व वाले लोग हमेशा जीवन में तरक्की करते हैं और आगे बढ़ते हैं.