Vastu Tips: घर पर माता लक्ष्मी और गणेश के चांदी के सिक्के रखने से क्या होता है?
धनतेरस, दीपावली, अक्षय तृतीया हो या फिर पुष्य नक्षत्र इन दिनों में चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के खरीदना एक प्राचीन परंपरा है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है. दरअसल ये सिक्के घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.
चांदी को बहुत शुद्ध धातु माना जाता है इसका संबंध चंद्रमा से माना गया है. जो मन का कारक है. मान्यता है कि घर में लक्ष्मी और गणेश के चांदी के सिक्के हो तो मानसिक तनाव दूर रहता है. कुंडली में चंद्रमा की समास्याएं शांत हो जाती हैं.
लक्ष्मी जी को धन की देवी और गणपति जी विघ्न विनाशक माना गया है. जब चांदी में लक्ष्मी-गणेश की छवि अंकित हो, तो वह दिव्यता और ऊर्जा का शक्तिशाली संगम बन जाती है.
वास्तु अनुसार चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के को पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए, या इसे तिजोरी में रखें, इससे धन में बरकत होती है. पैसा हाथ में टिकता है.
वहीं अगर आप इन सिक्कों को पूजाघर में रखते हैं तो शाम की आरती के बाद सिक्के को हटा दें और धन स्थान पर रख दें. उसके स्थान पर 1 रुपए के सात सिक्के रख दें.
अगर आप शुभ तिथियों के अलावा चांदी का सिक्का खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है.