Vastu Tips: जीवन में चाहते हैं सकारात्मक बदलाव तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक दिशा से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. घर में वास्तु दोष हो तो घर में बरकत होनी रुक जाती है. वास्तु शास्त्र के कुछ आसान उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
सप्ताह में एक बार पूरे घर में गुग्गुल का धुआं जरूर करें. मान्यता है कि गुग्गुल का धुआं घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और घर में खुशियां आती हैं.
वास्तु में पूजा स्थल के पास सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर जलाना बहुत शुभ माना गया है. वास्तु का ये उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि आती है.
पति-पत्नी को अपने बेडरूम में लोहा या फिर किसी धातु का बना बेड नहीं रखना चाहिए. सोने के लिए हमेशा लकड़ी के बिस्तर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
वास्तु के अनुसार हमेशा पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में खुशहाली आती है.
वास्तु में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. इसे हमेशा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
घर से टूटी-फूटी या बेकार की चीजों को तुरंत हटा दें. मान्यता है कि ये चीजें घर में दरिद्रता लेकर आती हैं. टूटी-फूटी चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है इसलिए इसे निकाल देना चाहिए.
वास्तु के अनुसार बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है. अगर आईना हो तो इस बात का ध्यान रखें कि इस पर सुबह सोकर उठते ही सीधी नजर न जाये.