Surya Gochar November 2022: सूर्य गोचर इन राशियों की बढ़ाने जा रहा है मुश्किलें, करें ये उपाय
वृश्चिक राशि में सूर्य गोचर को वृश्चिक संक्रांति भी कहते हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन आज 16 नवंबर 2022, बुधवार को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर होगा. ग्रहों के राजा सूर्य का भूमि, युद्ध, रक्त और साहस आदि के कारक मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर इन राशि वालों को परेशानी भी दे सकता है. इस लिए इन राशियों वालों को सावधान रहना होगा.
तुला राशि : इस राशि के जातकों को पिता के स्वास्थ्य से तनाव मिल सकता है. फिजूल खर्च बढ़ सकता हैं. वाणी पर नियन्त्रण रखें.
मिथुन राशि (Gemini): सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का छठा घर बीमारी, शत्रु आदि का माना गया है. ऑफिस में भी आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विवाद से बचें. किसी की निंदा न करें.
मेष राशि (Aries): सूर्य का गोचर आपके आठवें भाव में होगा. कुंडली का 8वां भाव अचानक होने वाली घटनाओं -दुर्घटनाओं का भी कारक माना गया है. इसलिए इस दौरान आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
वृषभ राशि: आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है. इन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट हो सकते हैं. परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है.