Vastu Tips: अमीर लोगों के घर दक्षिण दिशा में होती हैं ये 5 चीजें
वास्तु शास्त्र में दिशा का संबंध ऊर्जा से बताया गया है. उचित दिशा में रखी गई चीजों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. वास्तु के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा में रखी 5 चीजे भी धन के संचार को बढ़ाती है, इसलिए आप भी अमीर लोगों की तरह अपने घर की दक्षिण दिशा में इन 5 चीजों को जरूर रखें.
घर के दक्षिण दिशा की दीवार पर फिनिक्स चिड़िया की तस्वीर या पेंटिग लगाना भी शुभ माना जाता है. इस दिशा में इस पक्षी की तस्वीर लगाने से गरीबी दूर होती है और धन आगमन होता है. साथ ही घर पर रह रहे लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. आप लिविंग हॉल की दक्षिण दीवार पर भी इस पक्षी की तस्वीर लगा सकते हैं.
झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. ऐसे में गलत दिशा में रखा झाड़ू भी आपको कंगाल बना सकता है. वास्तु विशेषज्ञ निकिता शर्मा की माने तो झाड़ू हमेशा घर के दक्षिण दिशा में ही रखनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहती है और धन में वृद्धि होती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, झाड़ू को कुछ इस तरह से रखें कि बाहर वालों की नजर इस पर न पड़ें.
पलंग आमतौर पर हर घर पर होता है. लेकिन जाने-अनजाने में गलत दिशा में रखा गया पलंग वास्तु दोष का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पलंग का सिरहाना हमेशा दक्षिण दिशा में ही होना चाहिए. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
घर की दक्षिण दिशा का संबंध यम और पितरों से भी होता है. इसलिए इस स्थान पर आप पूर्वजों की तस्वीर भी लगा सकते हैं. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी और पितृ का आशीर्वाद सदा अपने परिवार वालों पर बना रहेगा.
मनी प्लांट की तरह ही जेड प्लांट को भी धन का पौधा कहा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि इस पौधे को दक्षिण दिशा मे रखा जाए तो धन चुंबक की तरह खिंचा चला आता है और आर्थिक लाभ होता है.