Vastu tips: क्या तवा रात में धोना चाहिए ?
वास्तु के अनुसार तवा राहु का प्रतीक माना गया है. रात हो या दिन तवे का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऐसे ही न छोड़ें. अच्छी तरह धोने और सुखाने के बाद उसे रखें. ऐसा न करने पर घर के मुखिया और पति की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
रात में सिंक में झूठा तवा रखने से राहु का प्रकोप बढ़ जाता है. परिवार के सदस्य नशे की आदत का शिकार हो सकते हैं. तवा यूज करने के बाद इसे कभी गैस पर रखा न छोड़ें. ठंडा होने के लिए किसी स्टेंड पर रखें उसके बाद ही धोएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गर्म तवे में पानी डालना अशुभ माना जाता है. तवे का संबंध राहु से है और जल का संबंध चंद्रमा से है. दोनों शत्रु ग्रह है. ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है. घर में बीमारियों का डेरा डलता है.
सुबह जब पहली बार तवे का उपयोग गैस पर करें तो उस पर सादा नमक छिड़क दें. कहते हैं इससे वास्तु दोष दूर होता है.
ध्यान रखें तवे कभी उलटा नहीं रखना चाहिए. इससे धन संबंधी समस्या शुरू हो जाता ही. साथ ही इसे ऐसी जगह रखें जहां उसपर किसी बाहरी की नजर न पड़े.
वास्तु शास्त्र के अनुसार तवे पर सबसे पहले गाय या कुत्ते की रोटी बनाएं उसके बाद ही घर वालों के लिए रोटी बनानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.