Vastu: बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा को कैसे हटाएं?, जानें वास्तु दोष के उपाय
बाथरूम हमारे घर का एक ऐसा कोना होता है जहां से सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके लिए आपको वास्तु से जुड़े उपाय ध्यान में रखना बहुत जरुरी माना गया है.
बाथरूम एक ऐसी जगह होती है जहां आप अपने शरीर की गंदगी को बाथरूम में डालकर उसे नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत बना देते हैं. इसीलिए बहुत जरुरी है कि आप बाथरूम से जुड़े नियमों का पालन करें.
बाथरुम के दरवाजे को हमेशा बंद रखें, अगर आपके बाथरूम का दरवाजा हमेश बंद रहेगा तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं फैलेगी और बाथरूम हमेशा साफ और स्वच्छ हो.
बाथरूम में हमेशा नमक का एक कटोरा रखें, ऐसा माना जाता है कि बाथरूम में समुद्री नमक रखने से बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
बाथरूम में वास्तु के नियमों का पालन करने से आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आप गंभीर बिमारियों को अपने से और अपने परिवार से दूर रख सकते हैं.