Vastu Tips: शाम को भूल भी ना करें ये काम बढ़ सकती हैं मुश्किलें
तुलसी के पत्ते न तोड़ें: तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है. सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ना अशुभ होता है और इससे भगवान विष्णु भी नाराज हो सकते हैं, जिससे घर में दरिद्रता आ सकती है.
शाम के समय झाड़ू न लगाएं: शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं. इससे घर की बरकत चली जाती है और धन हानि होती है.
मुख्य दरवाजा पूरी तरह बंद न रखें: शाम के समय घर का मुख्य दरवाजा थोड़ी देर के लिए खुला रखना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी का प्रवेश हो सके. पूरी तरह बंद दरवाजे से सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी घर में नहीं आ पाती.
किसी को भी पैसे उधार न दें: वास्तु के अनुसार शाम के वक्त किसी को पैसे देना शुभ नहीं माना जाता. मान्यता है कि इस समय उधार देने पर पैसे लौटने में दिक्कत आती है या पैसा कभी लौटता ही नहीं.
शाम के वक्त लड़ाई-झगड़ा न करें: सूर्यास्त के बाद घर में झगड़ा करने से घर का माहौल बिगड़ता है और लक्ष्मीजी दूर हो जाती हैं. इससे गरीबी और तनाव बढ़ सकता है.
मांगने वाले को खाली हाथ न लौटाएं: अगर शाम के समय कोई जरूरतमंद आपके घर आता है तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. अपनी क्षमता अनुसार कुछ न कुछ जरूर दें. ऐसा करने से पुण्य भी मिलता है और धन-दौलत में वृद्धि होती है.