Guru Nanak Dev Ji: गुरुनानक देव ने किन देशों की यात्रा की थी
सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का जन्म पाकिस्तान के तलवण्डी गांव जिसको ननकाना साहिब कहा जाता है, सन् 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था.
सन् 1507 से 1521 तक गुरुनानक देव जी और उनके चार साथियों ने चार यात्रा चक्र पूरे किए. जिनमें भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब के मुख्य स्थानों पर भ्रमण किया.
गुरु नानक देव जी की इन यात्राओं को 'उदासियां' कहा जाता है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी द्वारा की गई आध्यात्मिक यात्राओं को दर्शाती हैं.
गुरु नानक देव जी ने एकता, समानता और ईश्वर के प्रति समर्पण का संदेश फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर विभिन्न देशों की यात्रा की. उन्होंने सम्पूर्ण विश्व में शांति, प्रेम फैलाया.
गुरु नानक देव जी ने अपनी चौथी उदासी जो 1519-1521 तक की उसमें मध्य पूर्व और पश्चिमी मार्ग की सैर की, जिसमें काबुल, बगदाद, मक्का, मदीना की यात्राएं शामिल थी.
गुरुनानक देव जी की यात्राएं हजानों मील तक फैली हुई थी. उनकी इन यात्राओं ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया और प्रभाव छोड़ा.