गले के ऊपर क्लिप लगाने पर अचानक शांत क्यों हो जाती हैं बिल्लियां, क्या आप जानते हैं ये बात?
आप लाख कोशिश कर लें, लेकिन बिल्ली है कि शांत बैठती ही नहीं. पालतू बिल्लियां घर में उछल-कूद करती ही रहती हैं, ऐसे में हम आपको वह तरीका बताएंगे, जिससे बिल्लियां झट से शांत हो जाएंगी.
आप अपने घर की पालतू बिल्ली को काबू में करने के लिए कई तरीके अपनाते होंगे, लेकिन हम जो तरीका बताने वाले हैं उससे न केवल बिल्ली शांत हो जाएगी बल्कि आप जितना समय तक चाहते हैं वह उतनी देर तक चुपचाप बैठी रहेगी.
इसके लिए आपको बिल्लियों के कान के पीछे गर्दन पर बस एक क्लिप लगानी है. क्लिप लगाते ही बिल्लियां अचानक से शांत हो जाती हैं.
कई एक्सपर्ट भी बिल्लियों को शांत और काबू में करने के लिए यह तरीका अपनाते हैं. उन्हें जब बिल्ली के नाखून काटने होते हैं या फिर उन्हें किसी और काम से शांत करना होता तो वे बिल्ली की गर्दन के ऊपर हिस्से पर एक क्लिप लगा देते हैं.
क्लिप लगते ही बिल्लियां शांत बैठ जाती हैं और जब तक यह क्लिप लगी रहेगी तब तक वे चुपचाप बैठी रहती हैं. यह बिल्लियों में प्राकृतिक गुण होता है, जो उन्हें तनाव या किसी खतरे को कम करने में मदद करता है.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिल्लयों में यह गुण बचपन से ही होता है. दरअसल, जब बिल्ली के बच्चे छोटे होते हैं तो मदर कैट उन्हें शांत करने के लिए बच्चों गर्दन के पीछे के हिस्से से पकड़ती है. क्लिप लगने से बिल्लियों को वही अहसास होता है और वह शांत हो जाती हैं.