Vastu Tips: घर के फ्रिज पर रखी दवाई राहुल के लिए बनी बीमारी की वजह, आप न करें ये 5 गलतियां
फ्रिज को अग्नि तत्व का प्रतीक माना गया है इस पर कभी जल तत्व की चीजें जैसे फिश एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए. इससे घर में क्लेश बढ़ते हैं और परिवार में अशांति आती है.
वास्तु के अनुसार फ्रिज पर कभी दवाई नहीं रखना चाहिए.ऐसा करने पर घर के लोगों को बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता. सेहत ठीक होने की बजाय बिगड़ सकती है.
फ्रिज के ऊपर स्टील के बर्तन, भारी डिब्बे और किचन के बड़े कंटेनर या भारी सामान रखने से घर में बोझ बढ़ने की स्थिति बनती है. स्ट्रगल बढ़ने लगता है, आर्थिक तौर पर हानि हो सकती है
तेल या मॉइश्चराइजिंग सामान जल तत्व और पृथ्वी तत्व से जुड़ा होता है, इसे भी फ्रिज पर न रखें इससे रिश्तों में खटास आ सकती है. मानसिक तनाव बढ़ता है.
फ्रिज खुद एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मशीन है. इसके ऊपर इलेक्ट्रॉनिक सामान रखकर हम बिजली के दो अलग-अलग ऊर्जा केंद्रों को आपस में भिड़ा देते हैं. इससे एनर्जी असंतुलित होती है और घर में अग्नि तत्व का प्रभाव बढ़ जाता है. बीमारियां घेर लेती हैं.