Vastu Tips: वास्तु के अनुसार आपके बाथरुम और टॉयलेट की दिशा क्या होनी चाहिए?
नया घर बनवाते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चहिए. घर में अगर बाथरूम बनवाएं तो घर के किस डायरेक्शन में हो घर का बाथरूम. कैसा हो घर का बाथरूम. बाथरूम का रंग कैसा हो, ऐसे बहुत से सवाल है जिनका हमारे दिमाग में आना लाजमी है.
घर में अगर आप नया बाथरूम बना रहें हैं या नए घर में बाथरूम बनावा रहें हैं तो कुछ बातों का विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए.
अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपको न्यूरोलॉजी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आप सही निर्णय नहीं ले पाते, आपके दिमाग में बुरे विचार आने लगते हैं या फिर विचार ही नहीं आते. धन की हानि होना शुरु हो जाती है.
अगर घर में आप बाथरूप बनावा रहें है तो ध्यान रहे कि दक्षिण या दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम (साउथ, साउथ ईस्ट या साउथ वेस्ट) दिशा में बाथरूम ना बनवाएं.
बाथरूम का निर्माण कभी भी रसोई या किचन के सामने नहीं बनवाना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे बाथरूम कभी भी किचन के बगल में भी नहीं होना चाहिए.
इस वास्तु के नियमों का पालन हमें करना चाहिए, वरना हमें दुश्प्रभावों का सामना करना पड़ता है. बाथरूम ऐसी जगह है जहां से नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है. इसीलिए हमें इन दिशाओं का घर या बाथरूम बनवाते समय ध्यान में जरुर रखनी चाहिए.