दुनिया के इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम, पाकिस्तान भी लिस्ट में शामिल
मुस्लिम समुदाय की सबसे ज्यादा आबादी इंडोनेशिया में है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अगर 2021 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम इंडोनेशिया में हैं.
दूसरे नंबर पर मुस्लि आबादी वाले देश की बात करें तो वो पाकिस्तान है. पाकिस्तान में इस वेबसाइट के मुताबिक 21 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. कहा जाता है कि अगर पाकिस्तान भारत का हिस्सा होता तो भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रह रही होती.
तीसरे नंबर पर है भारत. भारत विविधताओं का देश है. यहां कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं. हालांकि, यहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है जो कुल जनसंख्या का करीब 80 फीसदी हैं. जबकि दूसरी सबसे बड़ी आबदी यहा मुस्लिम समुदाय की है जो तकरीबन 20 करोड़ के आसपास हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बांग्लादेश है. बांग्लादेश पहले पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन भारत की मदद से उसने आजाद रहने का फैसला किया. आज बांग्लादेश में 15 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. ये देश फिलहाल पाकिस्तान से तेज अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है.
पांचवें नंबर पर नाइजीरिया है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश में कुल 10 करोड़ के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. नाइजीरिया अन्य देशों के मुकाबले काफी पिछड़ा देश है, यहां के लोग भुखमरी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से हमेशा जूझते रहते हैं.