Kitchen Vastu Tips: किचन में नहीं इन 5 चीजों की जरूरत, तुरंत हटाएं वरना पानी की तरह बह जाएगा धन
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रसोईघर में रखी चीजों का आर्थिक स्थिति, ऊर्जा और सुख-समृद्धि पर गहरा पड़ता है. रसोई में रखी कुछ चीजें तेजी से नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और धन हानि का कारण बन सकती हैं. इसलिए आपके किचन में भी ये चीजें हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें.
सफाई के सामान- वास्तु विशेषज्ञ अनीष व्यास बताते हैं कि, रसोई को मंदिर के समान पवित्र माना जाता है और यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए यहां साफ-सफाई से संबंधित चीजें जैसे झाड़ू या पोछा आदि नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष होता है.
दवाइयां- रसोईघर में भूलकर भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए. रसोईघर में दवाई रखना अशुभ माना जाता है. इससे घर पर रोग-दोष कम होने के बजाय और बढ़ते हैं.
पुराने कागजात- रसोई घर में पुराने कागजात, बिल दस्तावेज आदि को भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से अशुद्ध ऊर्जा का प्रवाह तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए रसोई में ये चीजें भी न रखें.
कूड़ेदान- कई लोग रसोईघर में ठीक सिंक के नीचे ही कूड़ेदान रखने की जगह बनाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसे सही नहीं माना जाता है. इसका कारण यह है कि, सिंक जल तत्व से जुड़ा है. जल में वरुण देव का वास माना गया है. जल तत्व वाले स्थान में गंदगी रखने से वरुण देव नाराज हो सकते हैं.
खाली पुराने डब्बे- रसोईघर में खाली पुराने डब्बे बिल्कुल न रखें. ऐसे डब्बे या कंटेनर जिसमें अनाज न हो ऐसी चीजें रसोई में रखने से अन्न-धन में कमी का कारण बनती हैं.