प्रियंका चोपड़ा ने बेटी-मां संग एंजॉय की स्नोफॉल, खुशी से उछलती दिखीं मालती मैरी
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें वो बेटी मालती और मां मधु के साथ दिखीं.
प्रियंका ने मां मधु के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. मधु को ग्रे टॉप और जींस में देखा गया.
इसके अलावा प्रियंका ने खिड़की के बाहर का व्यू भी शेयर किया. बर्फबारी देख प्रियंका और उनकी बेटी बहुत खुश दिखीं.
मालती मैरी को फुल व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया. वो बर्फ में उछलती-खेलती दिखीं. वो सीढ़ियों पर बैठकर आसमान की तरफ हाथ करते हुए दिखीं.
प्रियंका को इस दौरान ब्राउन जैकेट-व्हाइट कैप पहने देखा गया. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था.
इससे पहले प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ टाइम स्पेंड करते हुए वीडियोज शेयर किए थे.
इस फोटो में निक को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया. वहीं प्रियंका को ऑल व्हाइट.
दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. उनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. प्रियंका और निक की शादी 2018 में हुई थी.