Vastu Tips for Painting: घर में लगाएं ये खास 6 तरह की पेंटिंग, दूर होंगे दोष, बरसेगा धन!
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दीवारों पर लगी पेंटिंग ने केवल खुबसूरत लगती है, बल्कि ये सकारात्मक आभा का संचार करती है. सही पेंटिंग का चुनाव करके हम घर से वास्तु दोष को खत्म कर सकते हैं. ऐसे में घर में कुछ खास तरह की पेंटिंग लगाने से विशेष फायदा मिलता है. जानते हैं इन पेंटिंग के बारे में.
घर में 7 दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. दौड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग हमेशा घर की पूर्व दिशा में लगानी चाहिए.
घर की दीवारों पर झरने की फोटो लगाने से वास्तु दोष खत्म होता है. झरने की फोटो घर में लगाने से धन का आगमन होता है. जिन घरों में इस तरह की पेंटिंग लगी होती है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती. झरने की पेंटिंग हमेशा घर के उत्तर पूर्व दिशा में लगानी चाहिए.
घर में आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने के लिए गौतम बुद्ध की पेंटिंग लगानी चाहिए. इस तरह की पेंटिंग घर में लगाने से घर में शांति और सुकून का वातावरण रहता है. गौतम बुद्ध की पेंटिंग हमेशा घर के पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं.
कमल के फूल की पेंटिंग घर में लगाने से धन और वैभव में कभी भी रुकावट नहीं आती है. अगर किसी का कर्ज चुका नहीं पा रहे हैं तो इस पेंटिंग को घर में लगाने से धीरे-धीरे कर्ज से छुटकारा मिलने लगेगा. कमल के फूल की पेंटिंग को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगानी चाहिए.
नाचते हुए मोर की फोटो लगाने से भी कई तरह के फायदे मिलते हैं. जिन घरों में इस तरह की पेंटिंग लगी होती है, वहां किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. नाचते हुए मोर की फोटो घर के दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं.
घर की दीवारों पर पहाड़ की पेंटिंग लगाना भी शुभ माना जाता है. पहाड़ की पेंटिंग स्थिरता और निडर का प्रतीक होती है. इस तरह की पेंटिंग को हमेशा घर के उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.