Office Bag Vastu: ऑफिस बैग में ये 5 चीजें हैं तो तुरंत हटा दें! नहीं तो बिगड़ सकते हैं सारे काम
कभी भी अपने ऑफिस बैग के अंदर पुराने बिल, रसीदें या खराब हो चुके कागजात को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऑफिस बैग को हमेशा साफ रखना चाहिए.जरूरी दस्तावेजों के अलावा बाकी सभी चीजें हटा दें.
ऑफिस बैग के अंदर पैन जरूर रखना चाहिए. लेकिन कभी भी अपने बैग के अंदर टूटे या खराब पैन को नहीं रखना चाहिए. खराब या टूटे पैन को रखने से कार्यक्षेत्र पर हमेशा बाधा का सामना करना पड़ता है. अच्छा और काम करने वाला पैन रखने से सकारात्मक एनर्जी बनी रहती है.
बैग के अंदर बासी या बचा हुआ लंच बॉक्स को रखना भी गलत माना जाता है. ऐसा करना सेहत के साथ-साथ वास्तु के हिसाब से भी गलत होता है. बासी खाना नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है.
बैग के अंदर भूलकर भी धारदार या नुकीली चीजें भी नहीं रखनी चाहिए. ये चीजें सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक होने के साथ साथ वास्तु के हिसाब से भी गलत मानी जाती है. अगर आपके काम के लिए ये चीजें जरूरी है तो आप इन चीजों को बैग में पैक कर के रखें.
ज्यादातर लोग अपने ऑफिस बैग चॉकलेट के रैपर, टूट-फूटे पिन-क्लिप या प्लास्टिक की बेकार चीजें रखते हैं. ऐसा करने से आपके चारों तरफ नकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनता है और इससे आपके सारे काम बिगड़ते चले जाते हैं. इसलिए अपने बैग को नियमित रूप से साफ-सुथरा रखें