एक था टाइगर से पठान तक, वाईआरएफ यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्में ओटीटी पर कहां देखें? जानें यहां
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली पहली स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'एक था टाइगर' है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिला था. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब आप घर बैठे प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
'एक था टाइगर' में सलमान खान को बतौर रॉ एजेंट और कैटरीना कैफ को बतौर आईएसआई एजेंट के रोल में देखा गया था. फिल्म के अगले सिक्वल 'टाइगर जिंदा है' में दोनों में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी हुई. 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. इस सुपरहिट फिल्म को भी आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देश पर बनी फिल्म 'वॉर' ने भी ऑडियंस को बहुत एंटरटेन किया था. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर को लीड रोल में देखा गया था. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
'पठान' के जरिए शाहरुख खान ने 2023 में सिनेमाघरों में 5 साल बाद अपनी धमाकेदार वापसी की थी. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिला था. प्राइम वीडियो पर इसे आप देख सकते हैं.
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' है. इस फिल्म में शाहरुख खान के पठान का क्रॉसओवर देखने को मिला था. बाकी स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की तरह ये भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
अब वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आपको ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच तगड़ा टक्कर देखने को मिलेगा.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 की सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी काव्या लूथरा की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ये मूवी ऑडियंस के दिल में अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं