Vastu Tips: पढ़ाई में आना चाहते हैं अव्वल तो इस दिशा में मुंह करके पढ़ना शुरू कर दें
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत अहम रोल है. वास्तु के मुताबिक किया गया काम सफलता दिलाता है. आज जानते हैं कि पढ़ाई करते समय बच्चों का मुख किस तरफ होना चाहिए.
बच्चों की पढ़ाई के लिए भी वास्तु शास्त्र अहम रोल अदा करता है. इस बात का बहुत फर्क पड़ता है कि किस दिशा में बैठकर बच्चा पढ़ाई कर रहा है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई करते समय बच्चों का मुंह पूर्व (East) या पश्चिम (West) दिशा की ओर होना चाहिए. अगर दोनों में से संभव नहीं हो पा रहा हो तो बच्चा उत्तर (North) दिशा की ओर मुख करके भी पढ़ सकता है.
वहीं उत्तर पूर्व (North East) दिशा को भी पढ़ाई के लिए उत्तम माना गया है. बच्चा इस दिशा की ओर मुंह करके भी पढ़ सकता है. इससे बच्चे का दिमाग तेज चलता है और चीजें जल्दी समझ में आती हैं.
इसीलिए आप जब कभी भी बच्चे के रूम में स्टडी टेबल बनाएं या रखें तो इस बात का ख्याल कि पढ़ते समय बच्चे का मुख उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा की ओर हो. कॉपी किताब को दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा में रखना चाहिए.