Ank Jyotish: अमीर होते हैं इस दिन जन्में लोग, कम उम्र से ही बनाने लगाते धन कमाने की योजना
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका जन्म 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक बनता है 6, इस मूलांक को जन्में लोग बहुत ही छोटी उम्र में तरक्की हासिल कर लेते हैं.
ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा पैसा कमाने की लालसा होती है. इस मूलांक का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. शुक्र ग्रह लग्जरी का प्रतीक है. जिन लोगों का मूलांक 6 होता है वो लोग बहुत आरामदायक जिंदगी जीते हैं.
मूलांक 6 वाले लाइफ में हर चीज को प्लान करके चलते हैं.प्लैनिंग करने से उनकी हर राह आसान हो जाती है. बहुत उत्साहजनक होते हैं 6 मूलांक वाले लोग.
6 मूलांक धन का कारक अंक है. साथ ही इस मूलांक वालों को भौतिक सुख सुविधा प्राप्त होते हैं. इनके काम और प्रयास का समाज में बहुत ज्यादा सम्मान होता है. बिना किसी काम और चीज की टेंशन लिए बिना यह लोग हर परिस्थिति में मस्त रहते हैं.
मूलांक 6 वाले लोग अपनी कम उम्र में ही लाइफ की बड़ी योजना बना लेते हैं और आगे बढ़ते हैं. मूलांक 6 वाले लोगों को जीवन में सारे आनंद और सुखों की प्राप्ति होती है.