घर में कपूर को जलाने से होता है वास्तु दोष दूर, जानें क्या है इसके फायदे!
वास्तु शास्त्र में कपूर का विशेष महत्व है. कपूर जलाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और वास्तु दोष भी हट जाता है. इसलिए इसके उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं.
वास्तु के मुताबिक आपके घर की सीढ़ियां सही दिशा में नहीं है, तो आप वास्तु दोष दूर करने के लिए कपूर को घी में डूबाकर जा सकते हैं. इससे दोष दूर हो जाएगा.
अगर किसी के घर में धन की कमी है तो, इसके उपाय में दो लौंग और दौ कपूर को साथ में जला दें, फिर इसका धुंआ पूरे घर में दें.
वास्तु के मुताबिक यह करने से घर से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और नेगेटिविटी खतम होते ही घर में मां लक्ष्मी का वास हो जाएगा.
बेडरूम में सोने से पहले कपूर को तकिये के पास रखने से नींद अच्छी आती है और पूजा घर में भी दोनों समय कपूर दिखाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
शास्त्रों के अनुसार घर के आंगन में तांबे के बर्तन में कपूर रखने से घर के सदस्यों के रिश्तों में मजबूती आती है रिश्ते ओर भी गहरे हो जाते है.