झाड़ू को ऐसे रखने से घर में आती है दरिद्रता! वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने के सही नियम जानें
जिस घर में प्रतिदिन साफ सफाई होती है, वहां किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. ऐसे में घर में साफ सफाई के लिए ज्यादातर लोग झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं. झाड़ू से साफ सफाई करने के बाद हम में से ज्यादातर लोग एक गलती करते हैं, जो हमारे लिए अशुभ साबित हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू लगाने के बाद कभी भी झाड़ू को लिटाकर नहीं रखना चाहिए.ऐसा करने से घर में पैसों की कमी होने के साथ-साथ कलह क्लेश और शांति भंग होती है.
झाड़ू को लिटाकर रखने से पारिवारिक क्लेश के साथ घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर असर पड़ता है. इसके साथ ही आपके ऊपर कर्ज बढ़ते चले जाएंगे.
झाड़ू को लिटाकर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान दें कि कभी भी झाड़ू को लिटाकर न रखें. घर में साफ सफाई के बाद झाड़ू को किसी भी कोने में खड़े करके रख दें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में इस्तेमाल आने वाला झाड़ू को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं. इसके साथ ही झाड़ू में कभी पैर न लगाएं.
झाड़ू का अनादर करने से घर से मां लक्ष्मी रूठ जाती है. इसलिए झाड़ू के प्रयोग के बाद उसे सही सलामत किसी कोने में खड़ा करके रख दें.