Vastu Shastra: गंगाजल रखते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, वरना होगा भारी नुकसान!
अंकुर अग्निहोत्री | 06 Jul 2025 04:00 AM (IST)
1
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बाथरूम या शौचालय के पास गंगाजल नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से उसकी पवित्रता भंग होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
2
गंगाजल को कभी खुले बर्तन में नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा ढक कर ही रखें.
3
गंगाजल छिड़कने के बाद उसमें उंगलियां डालना अशुभ माना जाता है. इसे अशुद्धता आती है.
4
गंगाजल को कभी रसोई या खाने की चीजों के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से देवी अन्नपूर्णा नाराज होती है.
5
गंगाजल का बार-बार इस्तेमाल करना भी गलत माना जाता है. ऐसा करने से उसकी दिव्यता खत्म होती है.
6
गंगाजल का प्रयोग करते समय चप्पल पहनना गलत माना जाता है, इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है.