Vastu Tips Married Women: सुहागिन स्त्रियां ध्यान दें! ससुराल-मायके में ये काम भूलकर भी न करें, वरना होगा अनिष्ट!
अंकुर अग्निहोत्री | 13 Jun 2025 05:52 PM (IST)
1
शादीशुदा महिलाओं को ससुराल जाते वक्त या ससुराल से मायके आते वक्त कभी भी कोरे हाथ नहीं आना चाहिए. दोनों हाथों में मेहंदी लगी होनी चाहिए.
2
शादीशुदा महिलाओं को कभी भी कभी भी लोटे में पानी लेके आटा नहीं गूंथना चाहिए. ऐसा करना सही नहीं माना जाता है.
3
कभी भी शादीशुदा महिलाओं को ससुराल से मायके जाते हुए या मायके से ससुराल आते हुए 1:45 पर घर में नहीं निकलना चाहिए.
4
शादीशुदा महिलाओं को कभी भी बिना गोटे की ओढ़नी ओढ़ने से बचना चाहिए.
5
जिन भी शादीशुदा महिलाओं की शादी के एक साल के अंदर शादी में पहने गए जूते या चप्पल टूट जाए तो इसे शुभ माना जाता है.
6
शादीशुदा महिलाओं को कभी भी मांग टीका और नथ तोड़कर नया नहीं बनाना चाहिए.