वास्तु के अनुसार नए साल में कैलेंडर लगाने की सही दिशा जानें और पाएं सौभाग्य और समृद्धि!
नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. हर किसी ने नववर्ष को अपने-अपने तरीके से मनाया. कई लोगों ने घरों में नया कैलेंडर लगाया, ताकि वर्ष भर के संपूर्ण त्योहारों और छुट्टियों की तारीख को याद रखा जा सकें. कुछ लोग टेबल कैलेंडर पसंद करते हैं, जबकि कुछ वॉल कैलेंडर ज्यादा प्यारे लगते हैं.
हालांकि कैलेंडर को लेकर एक आम गलती जो अधिकतर लोग करने में नहीं चुकते हैं. सही दिशा या स्थान का ध्यान रखें बिना ही दीवार पर लगा देते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र में कैलेंडर लगाने के लिए आदर्श स्थान के बारे में बताया गया है.यदि आपने नववर्ष का कैलेंडर खरीदा है, तो यह सुनिश्चित करें कि ये सही ढंग से लगा हो.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैलेंडर दीवार पर कैलेंडर टांगने की दिशा महत्वपूर्ण होती है. गलत तरीके से कैलेंडर टांगने पर जीवन में इसका प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. जबकि सही दिशा में टांगने से सौभाग्य, सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
रचनात्मकता को बढ़ाने और जीवन में नए विचारों को पोषित करने के लिए पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह दिशा कलात्मक अभिव्यक्ति और प्रेरणा से जुड़ी होती है.
नए साल की शुरुआत के साथ अगर आपके पास नया कैलेंडर है, तो उसे पूर्व दिशा की दिवार पर लगाना सही रहेगा. पूर्व दिशा सूर्य की मानी जाती है, जो नई शुरुआत और प्रगति का प्रतीक हैं. अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित करने के वाले उद्धरणों या चित्रों वाले कैलेंडर का इस्तेमाल करें.
व्यापारिक अवसरों की प्राप्ति और आर्थिक स्थिति में वृद्धि के इच्छुक हैं, तो कैलेंडर को उत्तर दिशा में टांगे. यह दिशा चुंबकीय ध्रुव से जुड़ी होती है, जो स्थिरता और समृद्धि का प्रतीक है. प्रोफेशनल या सरल कैलेंडर डिजाइन व्यापारिक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक होते हैं.
जीवन में आध्यात्मिक विकास और जागरूक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए अपने कैलेंडर को उत्तर-पूर्व दिशा की दिवार पर टांगे. यह दिशा आध्यात्मिक और व्यक्तिगत विकास के लिहाज से काफी अहम मानी जाती है. आध्यात्मिक रूप से मोटिवेशन कोट्स या चित्रों वाले कैलेंडर का उपयोग करें.
अपने रिश्ते और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए, कैलेंडर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाना बेहद उत्तम माना जाता है. यह दिशा जुड़ाव और स्नेह का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए इन दिशाओं में दिल छू लेने वाली तस्वीरों का इस्तेमाल करना चाहिए.
कैलेंडर लगाने के लिए सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैलेंडर को दक्षिण दिशा की दीवार पर भूलकर भी टांगना नहीं चाहिए. इसके अलावा दरवाजे और खिड़कियों के ऊपर टांगने से भी बचें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है.