Nicolas Maduro: वेनेजुएला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो किस भारतीय संत को मानते है अपना गुरु, निधन पर देश में रखा था शोक
शनिवार सुबह वेनेजुएला अमेरिकी हमलों से दहल उठी. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, जब तक वेनेजुएला में शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक वहां अमेरिका का शासन रहेगा.
वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार, मादुरो को अमेरिका लाया गया, जहां उनसे कानूनी कार्रवाही पूछताछ होगी. अमेरिका प्रशासन के अनुसार, निकोलस मादुरो पर ड्रग तस्करी और संगठित अपराध से जुड़े कई गंभीर आरोप हैं.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का जीवन सामान्य नहीं है. कराकस की सड़कों पर बस चलाते हुए वे देखते-देखते वेनेजुएला के किंग बने. कहा जाता है कि वे भारतीय आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के अनुयायी हैं.
करीब 20 साल पहले जब मदुरो जब आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम आए तब जमीन पर बैठकर साईं बाबा के प्रवचन सुने, जिसकी तस्वीर आज भी मौजूद है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति कार्यालय में भी क्रांतिकारी नेताओं के साथ सत्य साईं बाबा की तस्वीर भी लगी है.
इससे पता चलता है कि निकोलस मदुरो साईं बाबा के परम भक्त हैं. मदुरो ने खुद को शाकाहारी बनाया. 2011 मे जब साईं बाबा का निधन हुआ, तब मदुरो ने वेनेजुएला में एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया.
23 नवंबर 2025 को भी मादुरो ने अपने गुरु की शताब्दी मनाई. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर साईं बाबा को ‘प्रकाश का स्वरूप’ बताया और लिखा- ‘मैं हमेशा उन्हें याद करता हूं, जब हम मिले थे. इस महान शिक्षक की बुद्धि हमें हमेशा रोशन करती रहे.’