Vastu Tips: इस समय जरूर जलाएं मुख्य द्वार पर दीपक, सुख-समृद्धि के साथ घर आएंगी मां लक्ष्मी
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने की परंपरा है. दीप प्रज्वल्लित करने के बाद दी पूजा संपन्न मानी जाती है.
शाम के समय दीपक जलाना सबसे अच्छा माना जाता है. गोधुलि बेला में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे नकारात्मक ऊर्जा का घर पर प्रवेश नहीं होता है.
घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से राहु ग्रह का दुष्प्रभान भी दूर होता है. आप मुख्य द्वार के साथ ही शाम में घर के मंदिर और तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं.
शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. क्योंकि संध्या का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. ऐसे में मुख्य द्वार पर दीप जलने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम में 5-8 बजे के बीच में आप घर के मुख्य द्वार पर दीपक जला सकते हैं. यह समय सबसे अच्छा माना जाता है.
घर के मुख्य द्वार पर दीपक को इस तरह से जलाएं कि जब आप बाहर निकले तो दीप दाहिनी ओर रहे. दिशा की बात करें तो यह ध्यान रखें कि दीपक की ज्योति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए. पश्चिम दिशा की तरफ कभी भी दीपक न जलाएं.