Merry Christmas 2024: क्रिसमस ट्री से सुंदरता के साथ घर आएगी शुभता, वास्तु अनुसार करें डेकोरेशन
क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस में घर की साज-सजावट की जाती है. खासकर क्रिसमस ट्री की सजावट जरूर होती है. क्रिसमस ट्री की सजावट करना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह एकता की भावना को भी बढ़ाता है.
क्रिसमस में क्रिसमस ट्री सजाना पारिवारिक परंपरा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. वहीं ईसाई धर्म के अनुसार, इसे प्रभु के साथ अनंत जीवन का प्रतीक माना गया है. घर पर क्रिसमस ट्री सजाने या रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
ईसाई समुदाय में ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में स्वर्ग में दूतों ने फर्न के पेड़ों को रोशनी और सितरों से सजाया था. इसलिए हर साल उन्हीं की याद में क्रिसमस पर लोग अपने-अपने घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं.
अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री सजा रहे हैं या घर ला रहे हैं तो कुछ वास्तु नियमों का पालन जरूर करें. इससे घर पर सुंदरता के साथ ही शुभता भी बनी रहेगी. वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री को हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए. साथ ही आप इसे उत्तर-पूर्व कोने में भी रख सकते हैं.
क्रिसमस ट्री के आकार का भी ध्यान रखें. हमेशा तिकोन आकार या शेप वाले ट्री ही लाएं. जिसमें तिकोना भाग ऊपर की ओर हो. ऐसे शेप वाले ट्री को शुभ माना जाता है. इससे वास्तु दोष दूर होता है और जीवन उन्नति की ओर बढ़ती है.
वास्तु के अनुसार ट्री को लाइट्स, खिलौने, स्टार आदि से डेकोरेशन करना चाहिए, जोकि दिखने में तो सुंदर लगते ही है. साथ ही रंग-बिरंगी लाइटे और टिमटिमाते सितारों से घर की सुख-समृद्धि भी बढ़ती है.