Feng Shui Vastu Tips: घर में इन 10 चीजों को रखने से वास्तु दोष की समस्या होगी खत्म, जानिए फेंग शुई से जुड़े ये उपाय
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के मुताबिक घर में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है.
अगर आपके घर में किसी भी तरह की परेशानी, आर्थिक दिक्कतें या वास्तु दोष है तो घर में लाफिंग बुद्धा रखना सही माना जाता है. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से जीवन में आने वाली चुनौतियां कम होती है.
फेंगशुई वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस घर में सदस्य आए दिन बीमार रहते हो या कोई दुश्मन बार बार परेशान करता हो तो ऐसे में घर के अंदर धातु का कछुआ रखना सही माना जाता है. वहीं अगर घर में पैसों की दिक्कत है तो पानी से भरे जार में धातु का कछुआ उत्तर दिशा में रखना सही माना जाता है.
फेंगशुई वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर के मुख्य द्वारा, खिड़की या दरवाजे पर घंटी लटकाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घंटी से निकलने वाली आवाज आसपास के वातावरण को खुशनुमा बना देती है.
फेंगशुई के मुताबिक घर में बांस का पौधा लगाना सही होता है. बांस के पौधे को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में बांस के पौधे को घर के उस हिस्से में लगाना चाहिए, जहां परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हो.
घर में नकारात्मक ऊर्जा सता रही है तो चीनी ड्रैगन की तस्वीर लगाने से धीरे धीरे नकारात्मक ऊर्जा अच्छी एनर्जी में बदल जाएगी.
घर के मुख्य दरवाजे पर तीन सिक्कों को लाल धागे में बांधकर लटकाने से सौभाग्य और संपत्ति में वृद्धि होती है और व्यक्ति की आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.
फेंगशुई के मुताबिक जिस घर में आए दिन पति पत्नी की लड़ाई होती हो ऐसे लोगों को अपने कमरे में लव बर्ड की पक्षी की मूर्ति लगाना चाहिए. ऐसी मूर्ति लगाने से पति पत्नी में प्यार बरकरार रहता है.
जो लोग किसी भी तरह के निर्णय लेने या फिर बाहर की दुनिया से घुलने मिलने में डरते हो, ऐसे लोगों को घर में मछली का जोड़ा लटकाना चाहिए. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
जिस घर में पैसों की तंगी आए दिन रहती हो या पैसा टिकता ना हो तो ऐसे में घर के अंदर पिरामिड लगाना सही माना जाता है. पिरामिड को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है.