Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली की सफाई करते वक्त घर से फौरन निकाल दें ये सामान बाहार
एबीपी लाइव | 07 Nov 2023 05:09 PM (IST)
1
अगर आपके घर में कोई भी बेकार का सामान रखा है तो आप उसको तुरंत अपने घर से बाहर निकाल दे. बेकार का सामान बिलकुल भई इक्कठा ना करें. बेकार का सामान घर में रखना नेगेटिविटी लाता है.
2
अगर आपके घर में कोई भी टूटा-फूटा सामान रखा है तो उसे दिवाली की सफाई के दौरान तुरंत अपने घर से बाहर निकाल. घर में टूटा-फूटा सामान रखना शुभ नहीं माना जाता है.
3
अगर आप के घर में कोई भी भगवान की खंड़ित मूर्ति रखी हो तो उसे तुरंत अपने घर से बाहर निकाल दें. खंड़ित मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए, अशुभ होता.
4
हर साल दिवाली के मौके पर हमे नया बंदनवान खरीदना चाहिए और उसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए. पूरे साल एक बंदनवार लगा खराब और गंदा हो जाता है. इसीलिए पुराने बंदनवार को हटा देना चाहिए.