Top 5 Best Selling Cars in October: पिछले महीने इन पांच कारों ने जमकर लूटी ग्राहकों की जेब, कंपनियों की हुई चांदी!
इस लिस्ट में पहला नाम दशकों से दिलों पर राज कर रही मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक वैगन आर का है, जिसके 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट का है, जो मारुति की एक और पॉपुलर हैचबैक है. पिछले महीने 20,598 ग्राहक इसे घर ले गए.
तीसरे नंबर पर टाटा की नेक्सन अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. पिछले महीने कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के 16,887 यूनिट्स की बिक्री की.
चौथे नंबर पर फिर से मारुति का कब्जा रहा और कंपनी ने अपनी बलेनो के 16,594 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. लॉन्चिंग के बाद से ही ये हैचबैक कार ग्राहकों की पसंदीदा कारों में शुमार है.
और पांचवे नंबर पर भी मारुति सुजुकी ही रही. ग्राहकों ने मारुति ब्रेजा की भी जबरदस्त तरीके से खरीदारी की. जिसके चलते कंपनी पिछले महीने इसके 16,050 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.