Vamana Jayanti 2025: वामन जयंती पर बन रहा शुभ योग, इन चीजों का दान पूरी करेगा मुराद
इस साल वामन जयंती गुरुवार 4 सितंबर को है. इस दिन कल्कि द्वादशी भी रहेगी. ग्रह-नक्षत्र की बात करें तो सूर्य स्वाराशि सिंह में और चंद्रमा मकर में रहेंगे. वामन जयंती के दिन भगवान विष्णु के पांचवे वामन अवतार की पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल की द्वादशी तिथि पर भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर असुर बलि से तीन पग भूमि का दान लेकर उसके अहंकार को खत्म किया था.
भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर दैत्यराज बलि से तीन पग भूमि का दान मांगा था. भगवान ने पहले पग में पृथ्वी, दूसरे पग में आकाश और तीसरे पग में बलि के सिर पर पैर रखकर उनके अहंकार को नष्ट कर दिया.
वामन जयंती के दिन पूजा-व्रत के साथ ही दान का महत्व भी काफी बढ़ जाता है. इस दिन दीन-दुखियों को किए दान-दुण्य से अहंकार से बचने और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है. जानें वामन जयंती पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
वामन जयंती पर अन्न या साबुत अनाज का दान करें. यदि आप सामर्थ्य हैं तो गरीबों में भोजन का दान भी कर सकते हैं. इससे भगवान विष्णु की कृपा मिलेगी.
इसके साथ ही वामन जयंती पर जल, शरबत, वस्त्र, पीले फल, पीली दाल या पीली वस्तुओं का भी दान कर सकते हैं. गरीब बच्चों में शिक्षा सामग्री जैसे पेन-पेंसिल, कॉपी आदि का भी दान कर सकते हैं