Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा पर पाना है मां लक्ष्मी की कृपा, तो घर लें आएं 5 खास चीजें
वैसे तो पूर्णिमा मां लक्ष्मी को समर्पित है लेकिन वैशाख महीने की पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन का महत्व दोगुना हो जाता है. वैशाख पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण की कथा करने वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस साल वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024 को है. वैशाख पूर्णिमा पर बुद्ध की मूर्ति घर लाना बेहद शुभ होता है. वास्तु और फेंगशुई के मुताबिक बुद्ध को समृद्धि और खुशहाली का सूचक माना जाता है. इनकी प्रतिमा घर में होने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है.
वैशाख पूर्णिमा के दिन कुबेर यंत्र घर में लाना धनदायक माना गया है. पूर्णिमा पर कुबेर यंत्र लाकर इसकी विधिवत पूजा करें और फिर इसे धन स्थान या पूजा घर में रखें. इसके प्रभाव से धन की परेशानी दूर होती है.
पूर्णिमा का दिन वस्त्रों की खरीदारी के लिए अच्छा होता है. इस दिन गुलाबी या लाल रंग के कपड़े खरीदें. ये रंग मां लक्ष्मी को प्रिय है.
वैशाख पूर्णिमा पर एकाक्षी नारियल लाकर दुकान या जहां आप कार्य करते हैं वहां धन स्थान पर रखना चाहिए. मान्यता है इससे दरिद्रता दूर होती है. धन आगमन होता है.
चांदी का सिक्का, चांदी का हाथी या पीतल का कछुआ वैशाख पूर्णिमा पर खरीदना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. इनके घर में होने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.