इंटरव्यू में रुकावट डालते हैं बुध, सूर्य और राहु? जानिए कितना दोष ग्रहों का और कितना आपका?
जॉब के लिए बार-बार इंटरव्यू में फेल होते हैं, भले ही आप इस बात को जानते हैं कि आप काबिल हैं. ऐसे में हर बार अपनी स्किल्स को दोष देना या उसे कम समझना बंद कर दो. कई बार इसके पीछे ग्रहों का खेल भी होता है, जो मनुष्य के जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों पर प्रभाव डालता है.
ज्योतिषीय नजरिए से देखा जाए तो इंटरव्यू में बार-बार असफलता का सामना करने से आत्म विश्वास और एनर्जी दोनों डाउन हो जाती है. इसके पीछे बुध, सूर्य और राहु की एनर्जी काम करती है. जानते हैं ये तीन ही ग्रह इंटरव्यू में कैसा प्रभाव दिखाते हैं?
किसी जातक का बुध (Mercury) कमजोर है तो आपकी बातचीत में आपकी असली इंटेलिजेंस दिखाई नहीं देगी,जो फंबल का कारण बन सकती है. अगर सूर्य की एनर्जी प्रभावित है तो किसी सब्जेक्ट पर बोलते समय असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
राहु ग्रह चिंता पैदा करता है, जिसे आप आमतौर पर ऐसी बातें बोलते हैं जो सुनने में गलत लग सकती है. सवाल का जवाब देने में टाइम लगाने के साथ बेफिजूल के शब्दों का इस्तेमाल करने से ये आपके स्किल्स पर सवाल खड़ा कर सकता है.
इंटरव्यू में ज्योतषीय प्रभाव 30 प्रतिशत असर दिखाते हैं, जबकि 70 प्रतिशत आपकी तैयारी, बोलने का तरीका और माइंडसेट पर निर्भर करता है. ग्रह आपको मौके प्रदान करते हैं, चयनित आपकी वैल्यू पर निर्भर करता है.