Shukra Shani Yuti 2025: कुंभ राशि में शनि- शुक्र की 2025 में कब बनेगी युति, किन राशियों को होगा लाभ
साल 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. साल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले ग्रहों का अनोखा संयोग होने वाला है. भोग और विलासता के देवता शुक्र और न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में एक साथ विराजमान होने वाले हैं.
शनि और शुक्र की यह युति करीब एक महीना रहेगा. 28 दिसंबर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से शनि विराजमान हैं. शनि की राशि में यह युति 28 जनवरी, 2025 तक रहेगी. जिससे कई राशियों को लाभ हो सकता है.
ज्योतिष के अनुसार शनि और शुक्र ग्रह मित्रता भाव रखते हैं. जिससे मकर राशि वालों को लाभ हो सकता है. मकर राशि वालों को इस युति के दौरान नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रमोशन और ट्रांसफर के कार्य जो लंबे समय से रुके थे वो पूर्ण होंगे.
वहीं मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र और शनि की यह युति लाभकारी साबित हो सकती है. आर्थिक स्थिति मिथुन राशि वालों की शानदार रहेगी. अगर आप प्रॉपर्टी लंबे समय से खरीदने या बेचने का प्रयास कर रहे हैं तो इस दौरान आपके कार्य पूरे हो सकते हैं.
कुंभ राशि वालों को इस युति से लाभ होगा. कुंभ राशि में दोनों ग्रहों की युति हो रही है. नई नौकरी ज्वाइंन करने के चांस बन रहे हैं. नौकरी प्रमोशन हो सकता है. बिजनेस करते हैं तो हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है.