भारत में 6जी लॉन्च होने के बाद क्या 5जी फोन हो जाएंगे बंद, जानिए कब लॉन्च होगा 6G
आईआईटी-बीएचयू में भारत 6G के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने बताया कि 6G के लिए गांव या शहर में बड़े-बड़े टॉवर नहीं लगेंगे. इसके लिए शहर से लेकर गांव तक लगे बिजली के पोल पर इसके शेल्स लगाएं जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक यह शेल्स पूरी तरह सेंसर बेस पर काम करेंगे. इसका वजन भी 8 किलो ग्राम के करीब रहेगा. राजेश कुमार पाठक ने बताया कि भारत में साल 2030 तक 6G को लांच किया जाएगा. 6G को लांच करने के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार होगा.
6 जी को लेकर आईटी एक्सपर्ट लगातार मंथन कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये शेल्स हेल्थ के लिए हानिकारक भी नहीं होंगे. डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने बताया कि 6G नेटवर्क में सैटेलाइट नेटवर्क का भी इस्तेमाल होगा.
वहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से भी लोग एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे. 6G नेटवर्क में मोबाइल फोन की बैटरी भी ज्यादा बैकअप देगी. क्योंकि यह नेटवर्क पूरी तरह से सेंसर बेस रहेगा. जब डिवाइस में आप किसी काम को करेंगे तभी वह एक्टिव रहेगा वरना वह स्लीप मोड में चला जायेगा.
कई लोगों को ये लग रहा है कि 6 जी आने के बाद 5 जी फोन काम नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक 6 जी आने के बाद भी 5 जी फोन काम करेंगे और वो अपडेट हो जाएंगे.