Shukra Gochar 2024: कुंभ राशि में बड़ी हलचल, शनि की राशि में आ रहा शुक्र इन राशियों को देना होगा ध्यान
दैत्यों के गुरु और ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम, वैभव के कारक शुक्र ग्रह साल के आखिर में 28 दिसंबर 2024 को राशि परिवर्तन करेंगे. बता दें कि शुक्र एक राशि में 26 दिनों तक रहते हैं और फिर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.
शुक्र 28 दिसंबर 2024 को रात 11:48 पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जोकि शनि के स्वामित्व वाली राशि है और शनि वर्तमान में कुंभ राशि में हैं. ऐसे में इस राशि में शुक्र के आने से कुंभ में शुक्र-शनि की युति बनेगी.
कुंभ राशि में बनने वाले शुक्र शनि की युति का लाभ कुछ राशियों को होगा. तो वहीं कुछ को इस दौरान संभलकर रहने की जरूरत भी रहेगी. आइये जानते हैं नए साल पर शुक्र किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं.
कर्क राशि: आपकी राशि में शुक्र आठवें भाव में गोचर करेंगे. शुक्र के गोचर करते ही धन खर्च में वृद्धि होगी, जोकि चिंता का कारण बनेगी. वहीं कुछ स्वास्थ संबंधी परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में आपको जनवरी 2025 तक सावधानी बरतने की जरूरत है.
कन्या राशि: शुक्र के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही कन्या राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. क्योंकि शुक्र का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा. कुंडली का यह भाव शत्रु, सेहत, कर्ज और प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आपको असफलता मिल सकती है.
मीन राशि: गुरु की राशि मीन में शुक्र उच्च माने जाते हैं. शुक्र आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर करेंगे. लेकिन गुरु के साथ शुक्र का शत्रुता भाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता है. इस समय कुछेक परेशानियां आ सकती है. खासकर सेहत को लेकर सतर्क रहें.