Shani Margi 2025: वक्री से मार्गी हुए शनि, लेकिन कम नहीं होगी इन राशियों की परेशानी
शनि देव मीन राशि में वक्री (retrograde) अवस्था में संचरण कर रहे थे और अब 28 नवंबर 2025 को शनि मार्गी (direct) हो चुके हैं. 28 नवंबर को सुबह 09.20 पर शनि मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का वक्री से मार्गी होना आमतौर पर शुभ माना जाता है. क्योंकि मार्गी होकर ग्रह सीधी चाल चलते हैं. इस प्रकार शनि का मार्गी होना कई राशियों के लिए राहत लेकर आएगा. लेकिन कुछ राशियों की परेशानियां अभी भी खत्म नहीं होंगी.
मान्यता है कि शनि के मार्गी होने पर परिस्थितियां धीरे-धीरे सुधरने लगती हैं. लेकिन मंद गति से चलने के कारण शनि का प्रभाव धीरे और गहराई से पड़ता है. इसलिए बदलाव तुरंत महसूस नहीं होते.
सिंह और वृश्चिक राशि वाले जातकों पर अभी शनि ढैय्या का प्रभाव है, जोकि 2027 तक रहेगा. ऐसे में इन पांचों राशियों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत अधिक फलदायी नहीं रहेगा. लेकिन परिस्थितियों में कुछ बदलाव आ सकते हैं.
बता दें कि मेष, मीन और कुंभ राशि वालों पर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण, मीन पर दूसरा चरण और मेष राशि पर पहला चरण चल रहा है.