Shani Margi 2025: शनि कब होंगे मार्गी, साढ़ेसाती वाली राशियां रहें संभलकर !
ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है, जिसके शुभ-अशुभ प्रभाव से जीवन सुधर भी सकता है और बिगड़ भी सकता है. फिलहाल शनि देव मीन राशि में वक्री हैं और जल्द ही मार्गी हो जाएंगे.
शनि न्याय, अनुशासन प्रिय और कठोर परिश्रम वाले ग्रह हैं. यदि किसी की कुंडली में शनि नीच अवस्था में हों या पीड़ित हों तो भयंकर कष्ट देते हैं और यदि उच्च अवस्था में हो या अच्छे स्थान पर हो तो अपार सुख भी देते हैं. आइए जानते हैं शनि का मार्गी होना किस राशि के लिए परेशानी खड़ी करेगा.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, 28 नवंबर 2025 को शनि सुबह 09:20 पर मार्गी होंगे. मार्गी होने का अर्थ है सीधी चाल चलना. वैसे तो शनि का मार्गी होना शुभ होता है, लेकिन जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उनपर खास असर हो सकता है.
मेष राशि (Mesh Rashi)- मेष राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रह है. इसलिए शनि मार्गी होकर आपको बहुत अधिक शुभ फल प्रदान नहीं करेंगे. आपको करियर से जुड़े कामों में सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूर रहेगी. साथ ही मानसिक तनाव से बचें.
मीन राशि (Meen Rashi)- मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रह है, जिससे कि आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस समय अप्रत्याशित खर्चे आपकी चिंता बढ़ाएंगे. अनावश्यक यात्रा टालें और निवेश सोच-समझकर करें.
कुंभ राशि (Kumbh)- कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण है. इसे उतरती साढ़ेसाती या अस्त साढ़ेसाती भी कहते हैं. इस चरण में अगर सावधानी रखी जाए तो शुभ फल मिल सकता है. इस समय कुंभ राशि वालों को आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतनी चाहिए और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.