Shani Nakshatra Parivartan: 2026 में शनि 3 बार करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को देंगे न्यू ईयर का तोहफा
हर साल सभी ग्रह निश्चित समय पर राशि और नक्षत्र गोचर करते हैं और मार्गी या वक्री होते हैं. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन का असर लोगों के जीवन की दशा और दिशा बदल सकती है.
नया साल 2026 शुरू होने वाला है. इस साल शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन 2026 में शनि की चाल में तीन बार बदलाव आएगा. शनि तीन बार नक्षत्र बदलते हुए अलग-अलग नक्षत्रों की यात्रा करेंगे और इसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा.
साल 2026 में शनि का पहला नक्षत्र परिवर्तन 20 जनवरी को दोपहर 12:13 पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में होगा. दूसरा गोचर 17 मई को रेवती नक्षत्र में दोपहर 03:49 पर होगा और 9 अक्टूबर को शाम 07:28 पर शनि फिर से उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में आ जाएंगे.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, कर्मफलदाता और न्यायप्रिय देव शनि के नक्षत्र परिवर्तन के शुभ प्रभाव कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. आइए जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में.
कर्क राशि- शनि के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ असर कर्क राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा. करियर में आपका ग्राफ ऊंचा होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के योग भी बन सकते हैं. इस समय शनि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएंगे.
सिंह राशि- नक्षत्र परिवर्तन कर शनि सिंह राशि वालों के जीवन में भी परेशानियों को कम करने का कार्य करेंगे. यदि आप मेहनत करेंगे तो सफला जरूर मिलेगी. साल 2026 में आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिससे आपके मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.
मीन राशि- गुरु की राशि मीन के लिए भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक फल देने वाला साबित होगा. करियर में अचानक बड़े बदलाव आएंगे. भूमि-भवन या वाहन खरीदारी का योग बन सकता है. इस साल जो कार्य रुका रह गया वह 2026 में पूरा हो सकता है.