Rahu Gochar 2024: शनि के नक्षत्र में राहु का प्रवेश, एक क्रूर तो दूसरा पापी इन राशियों का क्या होगा ,जानें
8 जुलाई 2024 को सुबह 04 बजकर 11 मिनट पर राहु उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. राहु का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के जीवन में कहर बरपाएगा. इन्हें बेहद सावधान रहना होगा.
कुल 27 नक्षत्रों में से उत्तराभाद्रपद 26नां नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं. राहु का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करना सिंह राशि वालों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा. कार्यों में बाधा आ सकती है. धन खर्च पर लगाम लगाकर रखें.
सिंह राशि वालों को पार्टनर के साथ रिश्तों में विवाद हो सकता है, वाणी पर संयम रखें. पार्टनरशिप में कोई बिजनेस की शुरुआत न करें.
राहु वृषभ राशि वालों के मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले दस बार सोचें. धन हानि से बचने के लिए सलाह लेकर काम करें.
मायावी राहु व्यक्ति को भम्र की स्थिति में डाल देता है जिससे सोचने-समझने की शक्ति कमजोर पड़ जाती है. ऐसे में वृषभ राशि वाले नौकरी बदलने के विचार पर विराम लगाएं साथ ही बिजनेस डील करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच कर लें.
कर्क राशि के जातकों के जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कारोबार से लेकर करियर तक सभी चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.