Rahu Gochar 2023: अक्टूबर 2023 तक इन 4 राशियों को लाभ पहुंचाएंगे राहु, जानिए क्या आपकी राशि भी है शामिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को रहस्यमयी ग्रह माना जाता है, जोकि शनि के बाद सबसे धीमी गति से चलने वाला और भयभीत करने वाला ग्रह है. राहु को दिमाग का कारक माना गया है.
कुंडली में राहु की स्थिति खराब रहने पर व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है. लेकिन राहु को तेज बुद्धि का कारक भी माना गया है. ऐसे में जिनकी कुंडली में राहु मजबूत होता है उनके करियर और कारोबार में तेजी आती है. फिलहाल राहु के मेष राशि में विराजमान रहने से अक्टूबर तक चार राशियों का भाग्य सितारे की तरह चमकेगा. जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि में अक्टूबर तक राहु दसवें कर्म भाव में रहेंगे. ऐसे में अक्टूबर तक कर्क राशि वाले लोगों को आर्थिक लाभ का अवसर मिलता रहेगा और नौकरी में भी बदलाव हो सकता है. व्यापारियों को लाभ होगा और धन वृद्धि होगी. राहु की शुभता के लिए आप कुत्ते को दूध-रोटी खिलाएं
सिंह (Leo): सिंह राशि में राहु दसवें भाव में होने से आपको नौकरी-पेशा में लाभ मिलता रहेगा और आप अपने कार्यों को सफलापूर्वक करते रहेंगे. यात्रा और परिजनों के कार्य के लिए धन खर्च हो सकता है. राहु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए सिंह राशि वाले लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.
वृश्चिक (Scorpio): आपकी राशि में फिलहाल राहु छवे भाव में विराजित हैं. इससे आपको नौकरी मिलने और नया व्यवसाय शुरू करने में आसानी होगी. अगर आप पहले से ही नौकरी में हैं तो पदोन्नति या वेतनवृद्धि हो सकती है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. राहु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप भगवान गणेश की पूजा करें.
कुंभ (Aquarius): आपकी राशि में राहु ग्रह तीसरे भाव में विराजित हैं. ऐसे में आपको राहु का शुभ फल अक्टूबर तक मिलता रहेगा. इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यापार में मुनाफा होगा. कुंभ राशि वाले राहु की शुभता के लिए मंदिर में दान करें.